जमशेदपुर, फरवरी 7 -- टाटा स्टील पीजीटीआई क्वालिफाइंग स्कूल गोल्फ के अंतिम चरण का तीसरा दौर गोलमुरी गोल्फ कोर्स में संपन्न हुआ। इसमें पंचकूला गोल्फ क्लब के एमेच्योर खिलाड़ी अनंत सिंह आहलावत ने चार अंडर 67 का शानदार स्कोर बनाकर 15 अंडर 198 के कुल स्कोर के साथ दो शॉट की बढ़त हासिल कर ली है। पहले दौर के लीडर पुणे के दिव्यांश दुबे (68) और दूसरे दौर के लीडर गुरुग्राम के अंकुर चड्ढा (70) 13 अंडर 200 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।शानदार फॉर्म में चल रहे अहलावत ने तीसरे दौर की शुरुआत भी दमदार अंदाज में की। दूसरे और चौथे होल पर बंकर शाट्स के जरिए बर्डी लगाकर उन्होंने तीसरे होल पर हुए बोगी की भरपाई कर दी। चार और बर्डी हासिल की, हालांकि एक बोगी भी झेलनी पड़ी। आहलावत ने सभी चार पार-5 होल पर बर्डी लगाई। उन्होंने 12वें पार-4 होल ...