महाराजगंज, दिसम्बर 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। मतदाता सूची को शुद्ध कराने के लिए चलाए जा रहे एसआईआर अभियान में मंगलवार को अपराह्न दो बजे तक 19 लाख 92 हजार 459 मतदाताओं में से 16 लाख 70 हजार 814 मतदाताओं का गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड हो चुका है। अभियान में अभी दो दिन शेष हैं। 11 दिसंबर तक जितने भी मतदाताओं का गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड हो जाएगा, अनंतिम मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन में नाम रहेगा। इसके अलावा उन मतदाताओं की अलग से सूची जारी की जाएगी जिनका गणना प्रपत्र अभी तक कलेक्ट नहीं हो पाया है और जिनको अनकलेक्टेड श्रेणी में शामिल किया गया है। एसआईआर में अनकलेक्टेड मतदाताओं की संख्या अभियान के अंतिम समय में तेजी से बढ़ रही है। इसमें मृत, अनट्रेस्ड, स्थायी रूप से शिफ्टेड, पहले से ही पंजीकृत व अन्य कारणों से फार्म जमा नहीं हो पाने वाले मतदाता...