गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक स्कूटी सवार महिला से हैंडबैग छीन लिया। राजेंद्र नगर में रहने वाली कोमल रूहेला नोएडा के निजी स्कूल में अध्यापिका हैं। कोमल के अनुसार वह 11 दिसंबर की सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही थी। कनावनी अंडरपास के पास दो बदमाशों ने उनका हैंडबैग छीन लिया। उन्होंने बदमाशों का पीछा भी करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार में बाइक से भाग निकले। हैंडबैग में उनका फोन, एक हजार रुपये नकद, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल के कुछ कागजात और उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...