प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 21 -- कुंडा, संवाददाता। कृपालु बालिका विद्यालय में शिक्षिका के पद पर सेवारत रीना मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी। वह सुभाषनगर में किराए के मकान में रहती है उसके पति तहसील में स्टाम्प विक्रेता हैं। 12 दिसम्बर 2024 को वह स्कूल चली गई और उसके पति घर में दुकान चले गए। पड़ोसन ममता शुक्ला उनकी पुत्री वर्तिका शुक्ला ने बरामदे में रखे फोटो स्टेट मशीन, वाशिंग मशीन, कूलर, टब, बाल्टी तोड़ कर नष्ट कर दिया। छत पर सूखने के लिए डाले गए कपड़ों को कैंची से काट कर बेकार कर दिया, गैलरी में पानी भर दिया। स्कूल से लौटने पर पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर लात घूंसा, डंडे से जमकर पीटा, जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता रीना मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने ममता शु्क्ला, उसकी बेटी वर्तिका शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...