पूर्णिया, मई 11 -- पूर्णिया। विद्यालय अध्यापक का शिक्षक पात्रता परीक्षा में नर्धिारित अंक से कम अंक पाये जाने पर बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित जिले के बैसा प्रखंड के प्राथमिक वद्यिालय पश्चिम आदिवासी टोला साइवा परवीण का नियुक्ति पत्र निरस्त कर दिया गया है। अति पिछड़ा वर्ग कोटि के शक्षिक पात्रता परीक्षा हेतु नर्धिारित अर्हता पूर्ण नहीं रहने पर शक्षिा विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई है। इस संदर्भ में जिला शक्षिा पदाधिकारी के नर्दिेश पर डीपीओ स्थापना ने कार्यालय आदेश जारी कर दिया है। 82.5 के स्थान पर 72 अंक होने के कारण नियुक्ति हेतु नहीं मानी गई पात्र : बिहार लोक सेवा आयोग के वज्ञिापन के आलोक में अनुशांसित वद्यिालय अध्यापकों के विभागीय निदेशानुसार जिला अन्तर्गत वद्यिालयों में औपबंधिक नियुक्ति के उपरान्त पदस्थापन की कार्रवाई की गई है। अभ...