मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- मुरादाबाद। कोतवाली क्षेत्र में जीजी हिन्दू इंटर कॉलेज में एक छात्र ने शिक्षक अरुण कुमार त्यागी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे उस समय हुआ जब शिक्षक अरुण कुमार त्यागी स्कूल में गेट से एंट्री कर रहे थे। हमलावर छात्र कक्षा 10 का बताया जा रहा है, जो डबल फाटक क्षेत्र का निवासी है। वारदात करने के बाद आरोपी छात्र बुध बाजार की ओर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले कक्षा में शिक्षक ने छात्र को डांट दिया था जिससे वह बहुत क्षुब्ध था। इसी गुस्से में उसने गेट पर पहुंचते ही शिक्षक पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे शिक्षक की कमर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई और अन्य शिक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना...