बदायूं, जून 5 -- थाना क्षेत्र के गांव दियूरिया बौरा के रहने वाले शरद यादव कछला के एक इंटर कॉलेज में पीटीआई शिक्षक हैं। वे प्रत्येक शनिवार को अपने गांव आते हैं और रविवार शाम को वापस कछला लौट जाते हैं। आठ फरवरी को शाम करीब 6 बजे जब अध्यापक शरद यादव अपने गांव लौट रहे थे, तभी गांव की मोड़ पर होराम और अभिषेक पहले से ही हाथों में लाठी-डंडे लेकर घात लगाए बैठे थे। जैसे ही शरद यादव वहां पहुंचे, दोनों ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। तीन महीने बाद पीड़ित की ओर से शरद यादव के भाई सतेंद्र की तहरीर पर होराम और अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...