औरैया, दिसम्बर 31 -- अछल्दा थानाक्षेत्र में एक निजी इंटर कॉलेज के अध्यापक के साथ रास्ते में रोककर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित अध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगला महातिया निवासी राघवेन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह श्रीराम मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज, नेविलगंज में अध्यापक हैं। 30 दिसंबर को दोपहर करीब 2:15 बजे वह स्कूल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नेविलगंज नदी पुल पर पहुंचे, वहां पहले से खड़े कुछ लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल रोक ली। आरोप है कि पारुल, राजेश, विपिन, विकास व अन्य अज्ञात साथियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों, लात-घूंसों और बेल्ट से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने अध्यापक की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर बढ़े तो आरोपी जान से मारने क...