गाज़ियाबाद, अगस्त 8 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की रामपार्क कॉलोनी में अध्यापक के बैंक खाते से ठगों ने 23 जुलाई को ढाई लाख रुपये ठग लिये। बैंक से पैसे कटने का मैसेज आने पर पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस व साइबर सेल से की है। रामपार्क कॉलोनी निवासी राजीव निजी स्कूल में अध्यापक है। उन्होंने बताया कि इलायचीपुर स्थित एसडीएफसी बैंक की शाखा में उनका बचत खाता है। उन्होंने अपने खाते में एक एक लाख रुपये की दो एफडी करा रखी थी। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को सोशल मीडिया व्हाटस एप के माध्यम से आरटीओ चालान एप का लिंक आया। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो फोन गर्म होने लगा। उन्होंने बताया कि शाम करीब चार बजे फोन पर बैंक से पिन चेंज करने के मैसेज आये। जब तक वह कुछ करते तब तक ठगों ने उनके एक खाते में जमा एक लाख ...