हमीरपुर, नवम्बर 3 -- बिवांर। बिवांर कस्बे के कन्या जूनियर विद्यालय में शिक्षक अखिलेश कुमार बाइक खड़ी करके कार्य में व्यस्त हो गया। इसी बीच बाइक में सर्प के घुस जाने पर स्कूल के बच्चों ने शिक्षक को जानकारी दी। जिसके बाद सर्प को निकालने का प्रयास किया। मगर वह बाइक के चैन कवर के अंदर घुस गया। जिसके बाद विद्यालय कर्मी संतोष धुरिया ने किसी तरह से बाइक का चैन कवर खोला तब जाकर सर्प बाहर निकला तो सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान विद्यालय परिसर में स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...