संभल, जुलाई 6 -- चन्दौसी। फव्वारा चौक स्थित गोविंद बल्लभ पंत जूनियर हाईस्कल में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद के सभी विकास क्षेत्र के अध्यक्ष व मंत्री शामिल हुए। बैठक में जिला अध्यक्ष अंजीव कुमार श्रोत्रिय ने बताया कि 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के विलय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय व 150 छात्र संख्या से कम वाले प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक को सरप्लस करने एवं प्रधानाध्यापक पद समाप्त करने के विरोध में 6 जुलाई को एक बजे ट्विटर पर हैशटैग अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आठ जुलाई को दो बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहजोई पर धरना दिया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में जिला मंत्री लायक सिंह यादव ने कहा की ...