फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मिनी कुंभ के रूप में मशहूर मेला श्री रामनगरिया में धर्म, अध्यात्म की अनुपम छटा बिखर रही है। कल्पवासियों और साधु संतों की साधना से अध्यात्म नगरी हिलोरे ले रही है। मेले में करीब 30 से 35 हजार कल्पवासी और साधु संत साधना में लीन हैं। पारंपरिक रूप से साधु संतों ने अपने अपने अनुष्ठान शुरू कर दिये हैं। साधु संतो का मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति को पडे़गा। पांचालघाट के पतित पावनी गंगातट पर हजारों श्रद्धालु मां गंगा मइया की साधना कर रहे हैं। करीब चार किलोमीटर क्षेत्र में फैली तंबुओं की इस नगरी में धर्म अध्यात्म का जो अनुपम सौंदर्य बिखर रहा है उससे हर कोई उत्साहित है। दूर दराज से गंगा मइया की साधना में आये कलपवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कड़ाके की सर्दी पड़ने के बाद भी उम्र की आखिरी दहलीज...