नई दिल्ली, जून 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की वायु गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए राजधानी में कई स्थानों पर क्लीन एयर जोन बनाए जाएंगे। इसके लिए अभी अध्ययन चल रहा है। इसमें सबसे पहले 85 एकड़ में फैले नेहरू पार्क को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देखा जा रहा है। यहां पर 150 अत्याधुनिक एयर प्यूरिफायर लगाने की संभावना पर विचार चल रहा है। इन मशीनों को पहले बस अड्डों, पेट्रोल पंपों आदि स्थानों पर परखा गया है। यह जानकारी पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी। रविवार को पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ नेहरू पार्क का दौरा किया। सिरसा ने बताया कि इस तकनीक ने सीमित स्तर पर अच्छे परिणाम दिखाए हैं, इसलिए सरकार जानना चाहती है कि क्या यह बड़े क्षेत्रों में भी काम कर सकती है। सिरसा ने बताया कि अगर ...