वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भारत में हर साल धूप की अवधि कम हो रही है। पिछले तीन दशकों में देश के हर हिस्से में सूर्य के प्रकाश की अवधि में गिरावट दर्ज की गई है। बीएचयू के प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुए इस साझा अध्ययन में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के वैज्ञानिक शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय पत्रिका 'साइंटिफिक रिपोर्ट्स में इस अध्ययन को प्रकाशित किया गया है। अध्ययन में प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के साथ डॉ. आरती चौधरी, भारत जी. मेहरोत्रा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. वीके सोनी और डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं। शोध दल ने 1988 से 2018 के बीच देश के 20 मौसम केंद्रों के आंकड़ों का विश्लेषण किया। नौ भौगोलिक क्षेत्रों पूर्वी तट, पश्चिमी तट, उत्तरी अंतर्...