कानपुर, जनवरी 6 -- कानपुर। बार एसोसिएशन चुनाव के लिए एल्डर्स कमेटी ने 16 फरवरी को मतदान और 17 फरवरी से मतगणना पर मुहर लगा दी। इसके साथ ही प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क भी तय कर दिया गया। अध्यक्ष और महामंत्री के दावेदारों को 30-30 हजार रुपये शुल्क देना होगा। बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन पांच जनवरी को किया जा चुका है। इसके साथ ही नामांकन दो दिन 8 व 9 जनवरी को होंगे। प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो चुनाव जारी कार्यक्रम के अनुसार कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क तय कर दिया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 25 हजार, उपाध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष के लिए 20 हजार, संयुक्त मंत्री के तीनों पदों...