बेगुसराय, दिसम्बर 3 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पहसारा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड-1 में अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी समिति के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ राहुल रंजन ने बताया कि समिति के अध्यक्ष पद के लिए विपिन कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। प्रबंधकारिणी समिति के अंतर्गत अनारक्षित पुरुष सदस्य पद पर रामबाबू सिंह, रामशरण सिंह एवं अरविंद सिंह,अनारक्षित महिला सदस्य पद पर सोना देवी, अति पिछड़ा वर्ग पुरुष पद पर लूचो तांती,अनुसूचित जाति पुरुष पद पर शंकर रजक, अनुसूचित जाति महिला पद पर सपना देवी ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर निर्धारित की गई है। बीहट में पहले दिन नहीं खुला नामांकन का खाता बीहट, निज संवाददा...