रामगढ़, अगस्त 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बिजुलिया स्थित श्री श्री शिव हुनमान जलाराम मंदिर के प्रांगण में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बिजुलिया की बैठक सोमवार को हुई। जिसमें हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पूजा को लेकर नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष विशाल भदानी, उपाध्यक्ष बिटू सिंह चंडोक, दीपक राय गुडू, उज्जवल सिंह, रंजन सिंह, सचिव अजीत गुप्ता, सह सचिव अंकित सिंह, दमनजीत सिंह, परमजीत सिंह सैनी मंगू, पोमिश आचार्य, कोषाध्यक्ष अतुलेश सिंह, सह कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता मुन्ना, अनुज शर्मा, मूर्ति प्रभारी विश्वनाथ राम, सतीश गुप्ता, पंडाल प्रभारी ओमप्रकाश केशरी, अंकित राय, पूजा प्रभारी अमर सिंह, बजरंगी, नबिन गुप्ता, लाइट प्रभारी शशि सिंह, अरविंद, सजल सिंह, दीपक सिंह, अंकित राम, स...