हरिद्वार, फरवरी 17 -- राजीव शर्मा के दूसरी बार शिवालिक नगर पालिका का अध्यक्ष बनने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया गया। समारोह पर्वतीय बंधु समाज तथा नवोदय नगर के लोगों की ओर से आयोजित किया गया। पर्वतीय बंधु समाज के सचिव ने राजीव शर्मा को बधाई दी। लोगों ने उनकी ओर से कराए गए विभिन्न विकास कार्यों की सराहना की। इनमें सड़क निर्माण, जलापूर्ति योजना, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था, और पर्यावरण संरक्षण के उपाय शामिल हैं। राजीव शर्मा ने कहा कि वह नगर के विकास के लिए काम करेंगे और क्षेत्रवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...