रिषिकेष, अगस्त 29 -- छह सितंबर को होने वाले डोईवाला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2025-26 के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर दो-दो, कोषाध्यक्ष, सहसचिव और ऑडिटर पद के लिए एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र खरीदा है। शुक्रवार को डोईवाला तहसील में बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जिसके तहत अध्यक्ष पद पर मौजूदा अध्यक्ष अजय बहुगुणा, सुनील शर्मा और विनोद गुसाईं ने नामांकन पत्र खरीदकर अपनी दावेदारी मजबूत की है। उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और पुस्तकालय अध्यक्ष पदों पर दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन खरीदा है। वहीं कोषाध्यक्ष, सहसचिव और ऑडिटर पद के लिए एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र लिया है। ऐसे में इन पदों पर निर्विरोध चुने जाने की स्थिति बन सकती है। मुख...