रिषिकेष, दिसम्बर 5 -- बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव 19 दिसंबर को होंगे। अध्यक्ष पद के लिए दो और महासचिव पद के लिए पांच सहित विभिन्न पदों पर कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। शुक्रवार को चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन प्रपत्र जमा किए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह और चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण और अजय वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर सुरेश नेगी, नरेंद्र सिंह रांगड़, भूपेंद्र कुकरेती, हरीश कुमार राणा, तारा राणा, सुशील कुमार, महासचिव पद के लिए शैलेंद्र चौहान, अतुल यादव, सुनीता शर्मा, राज कौशिक, अजय कुमार ठाकुर, संयुक्त सचिव पद के लिए कृष्णा पाण्डे, मीनाक्षी नेगी, कोषाध्यक्ष पद के लिए रघुवीर सिंह रावत, आरती मित्तल, विनोद मिश्रा, ऋतु भट्ट, ऑडिटर पद के लिए हरीश कुमार आजाद, मनीष राप...