चमोली, सितम्बर 23 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में छात्र संघ चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर जुलूस निकाला। नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर दो, उपाध्यक्ष पद पर एक, सचिव पद पर दो, सहसचिव पद पर दो, कोषाध्यक्ष पद पर दो, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एक नामांकन दाखिल किया गया। तथा छात्र संघ कार्यकारिणी के पद पर कोई नामांकन नहीं किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामअवतार सिंह ने बताया कि छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि द्वारा जारी संविधान के अनुसार संपन्न कराई जा रही है। महाविद्यालय में छात्र संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. भालचंद नेगी ने बताया कि मंगलवार को को अपराह्न 3 बजे तक चुनाव नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई...