बहराइच, नवम्बर 4 -- बहराइच। लजिा बार एसोशिएन के चुनाव को सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अधविक्ता अनिल त्रिपाठी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता कृपाराम त्रिपाठी ने मंगलवार को नामांकन कराया। उन्होंने बताया कि जनपद अधिवक्ता संघ के चुनाव में नामांकन करने वाले सभी पदों पर सबसे वरिष्ठ प्रत्याशी हैं। उनकी उम्र 81 वर्ष है। वे शासकीय अधिवक्ता रहे हैं। कृपाराम त्रिपाठी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी के पिता हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...