काशीपुर, सितम्बर 24 -- काशीपुर, संवाददाता। राधेहरि डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। इसके अलावा अन्य पदों पर भी नामांकन पत्र दाखिल किए गए। बुधवार को राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चली। एबीवीपी के प्रत्याशी रिंकू बिष्ट अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे। उनके जुलूस में सड़क पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई। कॉलेज के मुख्य द्वार पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कॉलेज गेट से पहले जुलूस को रोक दिया। गेट के अंदर प्रत्याशी के साथ चंद छात्रों को ही जाने की अनुमति दी गई। प्राचार्य डॉ. सुमिता श्रीवास्तव और छात्रसंघ निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अभाविप से रिंकू ...