गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। सिविल बार संघ के पांच जनवरी को होने वाले वार्षिक चुनाव-2026 के लिए शनिवार को दूसरे दिन विभिन्न पदों पर 15 लोगों ने नामांकन किया। दूसरे दिन भी अध्यक्ष पद के लिए दो तो महासचिव के लिए दो लोगों ने पर्चा भरा। अब अध्यक्ष पद पर चार और महासचिव पद पर छह लोग मैदान में हैं। सिविल बार संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी अरविंद सिंह उर्फ सिंघासन सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दूसरे दिन आनंद शंकर सिंह कुशवाहा और बालमित्र केशरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सिरिश कुमार राय ने नामांकन किया। महासचिव पद के लिए सौरभ कुमार पांडेय और समता बिंद ने अपनी उम्मीदवारी पेश की। इस तरह से अध्यक्ष पद के लिए चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो, महासचिव के लिए छह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम व द्वितीय के लिए ...