रामपुर, जून 7 -- नगर पालिका द्वारा ईद उल अजहा को लेकर नगर विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराई गई है। इसके अलावा नगर की ईदगाह और आसपास में भी साफ सफाई कराई गई। ईद उल अजहा की नमाज से पहले शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष साहिबा सरफराज ने सभासदों, कमर्चारियों के साथ ईदगाह की साफ सफाई का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। दुसरीं और ईदगाह का सीओ कीर्ति निधि आंनद, एसड़ीएम कुमार गौरव, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार भी ईदगाह का निरीक्षण कर चुके है। शनिवार को ईद उल अजहा है। नगर पालिका अध्यक्ष साहिबा सरफराज ने ईदगाह का निरीक्षण किया है। इस दौरान अध्यक्ष पति हाजी सरफराज आलम, सभासद साकिब मजीद, वसीम, महमूद अली नायक, मुशर्रफ, हाजी भूरा, मेराजुल इस्लाम, तस्लीम, धनीराम आदि मौजूद रहें। अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर पांच मिनी मेट्रो का किया शुभारंभ टांडा। ईद उ...