देहरादून, नवम्बर 12 -- देहरादून। नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के लिए बुधवार को नामांकन दर्ज करवाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ वरुण अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार, मीनू और सुनील कुमार समेत तीन उम्मीद्वारों ने नामांकन करवाया है। सचिव पद के लिए धीरज भारती, विनोद कुमार, योंगेंद्र कुमार, लता चुनाव लड़ेंगे। कुल सात कर्मचारी चुनाव मैदान में उतरेंगे। गुरुवार को नाम वापसी कर सकते हैं। पंद्रह नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। वहीं चुनाव चिन्ह के लिए उम्मीद्वार फॉर्म भरकर तीन विकल्प दे सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...