गिरडीह, नवम्बर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत जिला इकाई गिरिडीह के नए कार्यकारिणी के गठन पर सुधीर आनन्द और बीरेंद्र कुमार पाठक को क्रमशः अध्यक्ष और सचिव मनोनीत किए जाने पर जिला संघ ने बधाई दी है। वहीं संरक्षक के पद पर कथारा के तपेश्वर चौहान, उपाध्यक्ष के पद पर आराधना देवी, दयानिधि सिंह, अशोक प्रसाद, रमेश स्वर्णकार, रविन्द्र चौरसिया, सह सचिव के पद पर संजय कुमार, निलेश कुमार, विभा कुमारी, डी के ठाकुर, पंकज साव कोषाध्यक्ष के पद पर जसप्रीत सिंह दुआ सह कोषाध्यक्ष रवि कश्यप संगठन सचिव अशोक कुमार सह संगठन सचिव सुशील कुमार यादव को मनोनीत करने पर अभिकर्ताओं ने बधाई दी है। बधाई देनेवालों में सुमन कुमार सिंह, उदयन बनर्जी, उदय गुप्ता, रंजीत वर्मा, अम्बर प्रशांत महतो, सोमा बनर्जी, चैताली मुखर्जी, रेहाना खातून, संजय पासव...