हाजीपुर, जून 27 -- जंदाहा संवाद सूत्र जन सुराज पार्टी ने वैशाली जिला में संगठन का विस्तार करते हुए जंदाहा प्रखंड के बसंतपुर गांव निवासी अमर कुमार को जिलाध्यक्ष एवं बहंसी सैदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद राय को जिला महासचिव मनोनीत किया गया है। अमर कुमार को जिला अध्यक्ष एवं अरविंद राय को जिला महासचिव बनाए जाने पर उनके पार्टी कार्यकर्ता एवं शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। उनके मनोनयन पर डॉक्टर हरिनंदन राय, मिथिलेश राय, शिवमोहन सिंह, एसके सिकंदर, बैजू सिंह कुशवाहा, बृजेश राय, मुकेश पटेल आदि ने बधाई देते हुए कहा है कि उनके मनोनयन से पार्टी सशक्त बनकर उभरेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...