चंदौली, दिसम्बर 21 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद । बार एसोसिएशन चकिया के नए सत्र के पदाधिकारियों के चुनाव को देखते हुए शनिवार को नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद पर दो और महामंत्री पद पर एक प्रत्याशी का नामांकन हुआ। आगामी नये वर्ष में 3 जनवरी को मतदान होगा। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट जंग बहादुर ने बताया कि बार एसोसिएशन की मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद शनिवार को अध्यक्ष पद पर एडवोकेट शिवपूजन सिंह और शहाबुद्दीन ने नामांकन किया, वहीं मंत्री पद पर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन किया है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 23 दिसंबर को, नामांकन पत्रों की वापसी 24 दिसंबर को होगी। 3 जनवरी को बार एसोसिएशन के नए सत्र के पदाधिकारी का चुनाव कचहरी परिसर में होगा। जिसमें कुल 242 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...