कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम में मंगलवार को बोर्ड की बैठक का आयोजन हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी ने इस मौके पर अधिशासी अधिकारी के साथ सभासदों की समस्याओं एवं सुझावों को सुनकर अमल में लाने का आश्वासन दिया। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम कार्यालय में मंगलवार को बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी एवं अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों के सभासदों द्वारा जनता की समस्याओं एवं सुझावों को सुना। अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी ने सभी वार्डों में हो रहे विकास कार्यों की रूपरेखा को देखा। सभासदों को समझाते हुए अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में जनता के हित को देखते हुए कार्य किए जाएंगे। जो सुझाव सभा सदों द्वारा दिया गया है उन्हें भी अमल में...