आगरा, अप्रैल 26 -- आगरा। डॉ. आंबेडकर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए 30 अप्रैल को मतदान होगा। नामांकन एवं जांच के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी अमर सिंह कमल, सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार कर्दम व रमेश चंद्रा के मुताबिक अध्यक्ष पद पर महेश कुमार सबेदी, सुरेश चंद गौतम, राजीव कुमार सौनी एवं अर्जुन सिंह तथा कोषाध्यक्ष के लिए उमेश चंद एवं आनंद विहारी के बीच मुकाबला है। उपाध्यक्ष, महासचिव एवं लेखा निरीक्षक पद पर एक ही नामांकन पत्र आने पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित होंगे। मतदान के बाद मतगणना होगी। उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...