भभुआ, नवम्बर 10 -- अधौरा। स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार को अधौरा के विभिन्न इलाकों में वाहन जांच अभियान चलाया। अधौरा पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवान भी थे। इस दौरान बाइक व चार चक्का वाले वाहनों की डिक्की, दस्तावेज, ड्राइवरी लाइसेंस आदि की जांच की गई। विधानसभा चुनाव में कोई व्यक्ति वाहन से शराब, रुपया, हथियार, मादक पदार्थ की खेप लेकर न पार करे, इसलिए जांच अभिान चलाया गया। फोटो- 10 नवंबर भभुआ- 15 कैप्शन- अधौरा में सोमवार को थाने की पुलिस के साथ वाहन जांच करते अर्द्धसैनिक बल के जवान। प्रखंड के बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी भगवानपुर। प्रखंड के सभी 87 मतदान केंद्रों पर सोमवार की शाम मतदान कर्मी पहुंच गए। वह अपने साथ ईवीएम, वीवीपैट और अन्य मतदान सामग्री लेकर पहुंचे। विद्यालय व अन्य सरकारी भवनों में स्थापित मतदान केंद्र पर ही कर्मियों के आवा...