गया, अप्रैल 30 -- आंती थाना क्षेत्र के बरई गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप से एक अधेड़ व्यक्ति की शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर शव को बरामद किया। शव की पहचान कोंच थाना क्षेत्र के मौलागंज गांव के रंजीत पासवान (50 वर्ष) के रूप में हुई। आंती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि अधेड़ की संभवत बीमारी से मौत हुई है। सुबह में बरई व आसपास के युवक दौड़ के लिए आये तो रंजीत के शव को देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान कर मृतक के परिजन को सूचना दी गई। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सिमरा पंचायत के मुखिया पति बिल्लू पासवान ने बताया कि वह औरंगाबाद में रहते थे। मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...