कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुरदेहात। थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा गांव के पास रविवार सुबह अज्ञात शव बबूल के पेड़ से लटका मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूबेदार यादव के खेत में खड़े बबूल के पेड़ में अज्ञात अधेड़ का शव लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसओ काली चरण कुशवाहा ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने नमूने संकलित किए। मूसानगर एसओ ने बताया कि मृतक की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है, शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...