खगडि़या, नवम्बर 12 -- बेलदौर, एक संवाददाता। इतमादी पंचायत के वार्ड नंबर दस बारूण गांव निवासी सुरेश सिंह के 42 वर्षीय पुत्र रामचंद्र सिंह को सांप ने काट लिया। जानकारी पर परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। घटना मंगलवार के सबेरे साढ़े नौ बजे के करीब की बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक घटना के समय पीड़ित मछली शिकारमाही के लिए बाथरूम पर रखे जाल को उतार कर फिर से उस पर रख रहा था। इसी क्रम में जाल में पहले से फंसे सांप ने उसके हाथ में काट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...