कौशाम्बी, अगस्त 16 -- मंझनपुर, संवाददाता महेवाघाट कोतवाली के टिकरा गांव में मामूली बात पर अधेड़ की जमकर पिटाई की गई। सूचना पर पत्नी व बेटी बीचबचाव को पहुंची तो लाठी मारकर दोनों का सिर फोड़ दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। टिकरा गांव की गोल्की देवी पत्नी जयराज निषाद ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वह हरछठ पर्व पर पड़ोस में अपनी देवरानी के साथ पूजा करने गई थी। इसी दौरान उसको सूचना मिली कि गांव के बाहर उसके पति जयराज निषाद पर गांव के ही फूलचंद्र, उसकी पत्नी सुनीला देवी, सुनीता देवी पत्नी सूरतलाल और भगौती देवी ने हमला कर दिया है। लाठी-डंडा से पीट रहे हैं। जानकारी होते ही वह अपनी बेटी सुमित्रा देवी के साथ भागकर पहुंची। बीचबचाव करने का प्रयास किया तो सभी लोगों ने मिलकर उसको व बेटी को जमकर पीटा। सिर पर लाठी से प्रहार किया...