दरभंगा, दिसम्बर 8 -- बिरौल। थाना क्षेत्र में एक बार फिर से बाइक सवार झपटमार गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह के सदस्य सोमवार को बैंक से रुपए की निकासी कर घर लौट रहे एक बुजुर्ग को चकमा देते हुए हाथ में रखा झोला झपटकर फरार हो गये। घटना दिन के दो बजे डुमरी गांव स्थित दुर्गा स्थान के पास की बतायी जा रही है। इस घटना का शिकार हुए बलाठ गांव निवासी 55 वर्षीय दुलार चौपाल ने बताया कि एसबीआई ब्रांच सुपौल बाजार से दोपहर करीब दो बजे अपने खाते से 49 हजार रुपए की निकासी कर साइकिल से अपने गांव बलाठ जा रहा था। इसी दौरान डुमरी गांव में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने साइकिल के आगे -पीछे खड़े होकर कहा कि आपका पैसा सड़क पर गिर गया है। जैसे ही हम साइकिल से उतरे कि उसमें से एक बाईक से उतरकर मेरा झोला झपटकर फरार हो गया। जब तक स्थानीय लोग उसका पीछा करते तब तक वह बे...