कौशाम्बी, मई 19 -- मंझनपुर कोतवाली के सुखदेवपुर गांव में मामूली बात को लेकर अधेड़ को घेरकर बेरहमी से पीटा। इससे अधेड़ को चोटें आई हैं। घायल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुखदेवपुर निवासी गोरेलाल अग्रहरी पुत्र शिव गोविंद अग्रहरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही वीरेंद्र कुमार पुत्र पन्ना लाल व उसके साथियों ने मिलकर मामूली बात पर पीटा। बाकायदा घेरकर उस पर हमला किया गया था। इससे उसको चोटें आई। शोर मचाने पर गांव के लोग आए तो बीचबचाव कर मामला शांत कराया। गोरेलाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...