मऊ, जून 30 -- दोहरीघाट। थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद के पास रविवार को अज्ञात वाहन ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी दोहरीघाट में भर्ती कराया। थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद के पास राहगीरों ने सड़क किनारे घायल अचेत अवस्था में एक अधेड़ को देखा। राहगीरों ने इसकी सूचना 112 नंम्बर पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई। आनन-फानन में अचेत अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद होश आ गया। घायल की पहचान 45 वर्षीय शैलेश यादव पुत्र दया यादव निवासी इब्राहिमाबाद थाना दोहरीघाट के रूप में हुई। घायल का उपचार सीएचसी पर चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...