मधुबनी, मई 10 -- हरलाखी। कुंडल मढ़िया गांव निवासी उमेश यादव के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर जेवर व रुपए छीन लिए। पीड़ित के पुत्र राजेश यादव ने हरलाखी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके अनुसार पीड़ित एक शादी के लिए खरीदारी कर बासोपट्टी से गांव लौट रहा था। रास्ते मे जान मारने की नीयत से मारपीट की और डेढ़ लाख के जेवर व 50 हजार रुपये नगद छीन लिए। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...