समस्तीपुर, मई 1 -- कल्याणपुर,। क्षेत्र अंतर्गत तीरा गांव निवासी स्व. जोगी पासवान के पुत्र नरेश पासवान की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह पटना में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। स्थानीय लोग मुआवजा की मांग को लेकर समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क को जटमलपुर घाट के समीप सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण आम लोगों सहित राहगीरों को आवागमन करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। लोग मुआवजा की मांग करते हुए जिला से वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा, दरोगा शंभू सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि आशीष पटेल, पूर्व उप मुखिया रामजतन पासवान आदि समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों को समझाने के बाद देर शाम सड़क जाम समाप्त कराया। करीब 2 घंटे तक स...