बाराबंकी, मई 21 -- बाराबंकी। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम उमरापुर में मंगलवार की रात एक अधेड़ की तबियत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उमरापुर गांव निवासी रूप चंद उर्फ़ बहादुर (45) पुत्र मंगरे कन्नौजिया की मंगलवार की रात करीब आठ बजे अचानक तबियत खराब हो गई। परिजन से आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी ले गए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि हृदयाघात पड़ने से मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...