सुपौल, नवम्बर 18 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता वीरपुर थाना क्षेत्र की हृदयनगर पंचायत के सीतापुर वार्ड 10 में एक अधेड़ की गला रेतकर सोमवार की शाम हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान सीतापुर वार्ड 10 निवासी 48 वर्षीय राम प्रसाद देव की रूप में की गयी। उधर जैसे ही रामप्रसाद देव की हत्या की उनके परिजनों को मिली तो उस वक्त घर मे कोहराम मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलनते ही एसपी सरथ आरएस, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार एवं वीरपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। जबकि मंगलवार को एफएसएल की टीम भी सैंपल लेकर जांच में जुट गयी। इधर, मामले से जुड़े पूछताछ के लिए पुलिस ने दो लोगों को थाना लाया था, छानबीन जारी है। परि...