हरदोई, जून 18 -- पाली। संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव उसके पुराने मकान में गमछे के फांसी के फंदे पर लटकता मिला। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव कछेलिया निवासी रामनिवास कुशवाहा (45) का शव सोमवार रात नौ बजे के आसपास पुराने मकान के अंदर परिजनों ने लटका हुआ पाया। मृतक के पुत्र रामू ने बताया कि शाम चार बजे के आसपास उसके पिता घर से निकले थे। देर शाम तक वापस नही आने पर उनकी तलाश की गई। पुराने मकान की तरफ देखने जाने पर गमछा के सहारे रामनिवास फांसी के फंदे पर लटकते मिले। रामू ने बताया कि गांव निवासी एक व्यक्ति ने 26 मई 2025 को रामनिवास को शराब पिलाकर नशे में उसका एक बीघा खेत का बैनामा करा लिया। यह खेत उसने अपनी पत्नी के नाम बैनामा कराया। इसकी ...