गोपालगंज, अगस्त 2 -- भोरे। भोरे थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर अधेड़ किसान के साथ मारपीट की गई। इस मामले में पीड़ित रामचंद्र राजभर ने अपने ही गांव के रामाश्रय राजभर, राम ईश्वर राजभर, अरविंद राजभर और विनय राजभर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी भतीजी बुची के हिस्से की करीब आठ कट्ठा जमीन की जुताई जबरन आरोपियों द्वारा कर दी गई। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...