काशीपुर, नवम्बर 6 -- काशीपुर। मानसिक रूप से कमजोर एक अधेड़ व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। ग्राम शिवलालपुर डल्लू, बद्रीबिहार कॉलोनी, निवासी सुनील ढोडियाल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके 52 वर्षीय पिता सुरेशानंद ढोडियाल मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। 15 अक्तूबर की सुबह 9 बजे वह घर पर किसी को बताये बिना कहीं चले गये जो वापस नहीं लौटे। हरसंभव जगह तलाश करने पर भी उनका कुछ पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...