गोंडा, सितम्बर 24 -- मनकापुर। बनकसिया शिवरतन सिंह खास गांव के पास बुधवार दोपहर दो बजे एक अधेड़ महिला का शव सरयू नहर में उतरता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पहचान कराने की कोशिशें की लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि महिला का शव लगभग दस दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...