लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर गांव में 45 वर्षीय अधेड़ द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। मृतक अविवाहित था जिसकी पहचान फूलसिंह पुत्र सूबेदार सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक फूलसिंह का विवाह नहीं हुआ था और वह बाबा के रूप में ज्यादातर घर से बाहर रहकर तीर्थाटन करता था। बुधवार को कहीं भंडारे के आयोजन में गया था जहां से वापस आने के बाद उसे उल्टियां आनी शुरू हो गईं। घरवालों ने जब उसे दवाई लेने के लिए कहा तो उसने बताया कि उसने जहर का सेवन कर लिया है और अब वह जीना नहीं चाहता। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...