प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- मदाफरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हरियाणा के पानीपत में माली का काम करने वाले अधेड़ को घर पहुंचाने के लिए मदाफपुर चौराहे पर लिफ्ट देकर बाइक सवार दो युवक उसका बैग लेकर भाग निकले। बैग में आठ हजार रुपये के साथ ही अन्य सामान था। सूचना मिलते ही एसओ कोहंडौर के साथ ही सीओ सिटी, एएसपी पूर्वी और स्वॉट टीम भी मौके पर पहुंच गई। सुल्तानपुर शिवगढ़ इलाके के केशापट्टी निवासी 50 वर्षीय मेवालाल पानीपत शहर में माली की नौकरी करता है। वह वहां से छुट्टी पर अपने घर आ रहा था। कोहंडौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर चौराहे पर घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहा था। उसके पास बाइक सवार दो युवक आकर रुके। उससे चलने के लिए पूछने लगे। उसने दूर जाने की बात कही तो बाइक सवार बोले कि वे भी वहीं जा रहे हैं। उसे पहुंचाने की बात कहते हुए बाइक पर बैठा लिय...