चम्पावत, मई 1 -- टनकपुर। क्षेत्र में राहगीरों को मधुमक्खियों के काटने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। गुरुवार सुबह एक अधेड़ पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक 56 वर्षीय नयागोठ निवासी भवान सिंह बिष्ट पुत्र माधो सिंह किसी कार्य के लिए घर से निकले थे कि आमबाग मार्ग पर उन्हें मधुमक्खियों ने हमला कर जख्मी कर दिया। डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि अधेड़ की हालत खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...